Jaipur: प्रदेश में उपभोक्ताओं को अब दो सौ यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर भी फ्यूल चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) ने गुरुवार को फ्री स्मार्टफोन योजना की लांचिंग के मौके पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सभी घरेलू एवं एग्रीकल्चर कैटेगरी के बिजली बिलों में फ्यूल चार्ज व अन्य चार्ज लगते थे, वो सब समाप्त किये जाते हैं। इसके लिए बिजली कंपनियों को सरकार ढाई हजार करोड रुपये देगी। उन्होंने कहा कि ये लोगों की भी पॉपुलर डिमांड थी। पहले 200 यूनिट तक फ्री था, अब 200 यूनिट की लिमिट हटाकर के तमाम लोगों का कोई फ्यूल चार्ज नहीं लगेगा।
ये भी पढ़ें : –CM योगी ने लखनऊ से वाराणसी के लिए विमान सेवा का किया शुभारंभ