Chandigarh: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (cm Bhagwant Singh Mann) स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तरीय समागम के दौरान पटियाला में अलग-अलग क्षेत्रों में कीमती योगदान देने वाली 13 मशहूर शख्सियतों को प्रमाण पत्रों से सम्मानित करेंगे।
ये भी पढ़ें : –हिमाचल में बारिश व भूस्खलन का कहर, एक दिन में 21 मौतें, कई लापता
सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि सम्मानित की जाने वाली मशहूर शख्सियतों में सानवी सूद (रूपनगर), हरजिन्दर कौर (पटियाला), एसडीएम खमानों संजीव कुमार, सुखदेव सिंह (पठानकोट), एकमजोत कौर (पटियाला), मेजर सिंह (तरनतारन), परमजीत सिंह वीडीओ पुरूष (बरनाला), सलीम मोहम्मद गुराया (जालंधर), गगनदीप कौर साइंस मिस्ट्रेस, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल सिविल लाईन (पटियाला), सुखपाल सिंह साइंस मास्टर, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल मौड़ां (बरनाला), कर्नल जसदीप संधू, सलाहकार कम प्रिंसिपल डायरेक्टर, सिविल मिलिट्री मामले, हैडक्वाटर पश्चिमी कमांड और संतोष कुमार, कमांडेंट, 7वीं बटालियन, एनडीआरएफ बीबी वाला (बठिंडा) शामिल हैं।