भिवानी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लगभग 30 करोड़ रूपये की लागत से 12 एकड़ में बनकर तैयार हुई जिला जेल का मंगलवार को उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के जेल विभाग से जुड़े कर्मचारियों को पुलिस कर्मचारियों की तर्ज पर बसों में फ्री आवागमन की सुविधा शुरू की जाएगी। उन्होंने अपनी घोषणा में जेल कर्मचारियों की ट्रांसफर पॉलिसी में कपल केस की नीति शुरू करने की घोषणा भी की। इसके तहत पुलिस कर्मचारी की पति या पत्नी के सरकारी कर्मचारी होने पर उन्हें अपने पति या पत्नी के नजदीक ही स्थानांतरण की सुविधा मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें : – डुमरी विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव में 64 फीसदी से अधिक मतदान
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कैदियों के लिए भी उनकी डाईट में 10 रूपये प्रति डाईट बढ़ोत्तरी की घोषणा भी की, ताकि कैदियों को अच्छा खाना मिल सकें। मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ रूपये कैदियों के भोजन के लिए दिए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इन 10 करोड़ रूपयों के अलावा एक करोड़ रूपये की अलग से कैदियों को मिठाई खिलाने के लिए घोषणा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जेल में कैदियों के लिए टैली मेडिसन सुविधा शुरू किए जाने की घोषणा भी की।
भिवानी में जेल के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा प्रदेश में जेलों के विस्तारीकरण से हमें खुश नहीं होना चाहिए। परंतु जो लोग अपराधी बन चुके हैं, उनके लिए बेहतर व्यवस्था करना राज्य का दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में लगभग 26 हजार कैदी है, जबकि 22 हजार कैदियों के रखने की क्षमता हरियाणा प्रदेश की जेलों में है। लगभग चार हजार कैदियों को रखने की व्यवस्था की जा सके, इसके लिए फतेहाबाद, दादरी व रेवाड़ी में नई जेलों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। नए बने जिले चरखी दादरी के लिए 98 एकड़ जमीन राज्य सरकार द्वारा जेल विभाग को अलॉट की गई है। उन्होंने कहा कि जेल में तैनात कर्मचारियों के ट्रेनिंग के लिए करनाल में एक ट्रेनिंग सेंटर भी बनाया जा रहा है। जो दिसंबर में बनकर तैयार हो जाएगा।
ये भी पढ़ें : – आज मैं जिस मुकाम पर पहुँचा हूँ उसमें मेरे गुरुजनों का योगदान – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की जेलों की बेहतर व्यवस्था के चलते दूसरे राज्यों के 300 कुख्यात कैदियों को भी हरियाणा की जेलों में रखा गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस हाऊसिंग कारपोरेशन द्वारा जेलों का निर्माण व ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके अलावा जेलों के बाहर पडी खाले पड़े स्थानों पर प्रदेश के 11 जिलों के बाहर पेट्रोल पंप बनाए गए है, जिनसे प्रति वर्ष 7 से 8 करोड़ रूपये की कमाई जेल विभाग करता है। इस मौके पर ऊर्जा एवं कारागार मंत्री रणजीत चौटाला, कृषि मंत्री जेपी दलाल, सांसद धर्मबीर सिंह व भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ भी मौजूद रहे।