Hisar: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने क्रॉस एंड क्लाइंब ग्लोबल एजुकेशन हिसार (Cross and Climb Global Education Hisar) के माध्यम से जर्मनी जाने वाले विद्यार्थियों को अपने आवास चंडीगढ़ में आमंत्रित किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस मौके पर मौजूद सभी विद्यार्थियों से संवाद किया और उनसे जाना कि वे कौन से कोर्सेज के तहत जर्मनी जा रहे हैं।
क्रॉस एंड क्लाइंब के निदेशक अशोक हुड्डा ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि ये विद्यार्थी हॉस्पिटैलिटी, कन्स्ट्रक्शन, रिटेल एंड नर्सिंग के तहत जर्मनी जा रहे हैं जिसमें पहले तीन साल ये पढ़ाई करेंगे, जिसकी इनसे किसी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जाएगी और ना ही पैसे को लेकर अकाउंट ब्लॉक जैसी किसी प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा अपितु पढ़ाई के साथ इन युवाओं को लगभग 80000 रुपये प्रति महीना स्कॉलरशिप के रूप में भी दिया जाएगा। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जर्मनी के नियोक्ता से प्राप्त ऑफर लैटर के अनुसार इन युवाओं को गारंटिड जॉब भी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : –वंचित वर्गों की सहायता के लिए तत्पर रहें विद्यार्थी : राज्यपाल विश्वभूषण
इस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार इस दिशा में गंभीरता से काम कर रही है और यह हमारा एक महत्वपूर्ण विषय है। इसके लिए विभिन्न योजनाएँ भी तैयार की गई है, ताकि इसके तहत हरियाणा प्रदेश के युवक व युवतियां विदेशों में अच्छा रोजगार हासिल कर सकें। मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को आर्शीवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं व कहा कि आप दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करें और हरियाणा प्रदेश व हमारे देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करें। मुख्यमंत्री से आर्शीवाद पाकर सभी विद्यार्थी भी बेहद खुश एवं उत्साहित थे। विद्यार्थियों ने क्रॉस एंड क्लाइंब ग्लोबल एजुकेशन हिसार की अपनी पूरी यात्रा को सांझा किया और यह भी बताया कि निदेशक अशोक हुड्डा के प्रयासों से हमारा विदेश में रोजगार पाने का सपना साकार हो पाया है। इस मौके पर पवन चौधरी व डॉ. राजकुमार नरवाल भी उपस्थित थे। विदेश जाने वाले बच्चों में दिक्षा, राहुल, दीपक, दिनेश एवं रविन्द्र उपस्थित थे।