Sehore: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm Shivraj Singh Chauhan) आज (गुरुवार को) सीहोर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां ग्राम मरदानपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और यहां 46 करोड़ 22 लाख रुपये के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन तथा लोकार्पण करेंगे। इनमें 4 करोड़ 87 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण तथा 41 करोड़ 45 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन होगा।
ये भी पढ़ें : –CM सुक्खू ने निवेश के लिए यूएई के प्रवासी हिमाचलियों को किया आमंत्रित
जनसम्पर्क अधिकारी देवेन्द्र ओगारे ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ग्राम मरदानपुर में 4 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से घाट रिटेनिंग वॉल एवं एप्रोच रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री 30 करोड़ 19 लाख 81 हजार रुपये की लागत से मट्ठागांव वन विकास नर्सरी चांदीकछार से नहलाई होते हुए मट्ठागांव नहर पुलिया तक सीसी मार्ग, दो करोड़ 42 लाख 37 हजार रुपये की लागत से ग्राम मोगरा से ग्राम सेमरिया नहर तक सड़क निर्माण, पांच करोड़ 13 लाख 38 हजार की लागत से ग्राम भोमदा बुलम से माजरकुई एवं नदियाखेड़ा तक मार्ग निर्माण, दो करोड़ 41 लाख की लागत से ग्राम बरखेडा से बेहराखेडी सड़क तथा एक करोड़ 18 लाख की लागत से अधिक राशि की बरखेडा़ से मांजरकुई मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे।