Raipur: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh bahgel) आज (मंगलवार) आज फर्स्ट टाइम वोटर्स से सीधा संवाद करेंगे। इस खास आयोजन के दौरान वह युवाओं से उनके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे। वह युवाओं के प्रश्नों के उत्तर भी देंगे।
मुख्यमंत्री बघेल अब फर्स्ट टाइम वोटर्स को भी साधने जा रहे हैं। वे पहली बार मतदान करने वालों युवाओं से संवाद करेंगे साथ ही ‘माय फर्स्ट वोट टू भूपेश बघेल’ कैंपेन लॉन्च करेंगे।उल्लेखनीय है कि इस बार विधानसभा चुनाव में प्रदेश के लगभग 5 लाख नए वोटर मतदान करेंगे। प्रदेश के लगभग 5 लाख नए वोटर मतदान करेंगे।इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा शामिल होंगी। यह कार्यक्रम रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। कार्यक्रम में एन एस यू आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें : –
इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी ‘इंडिया’ है, पीएम मोदी का विपक्ष पर सबसे बड़ा हमला