Jagdalpur: जिला प्रशासन युवा संवाद कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री के युवाओं से भेंट मुलाकात का न्योता जारी कर दिया गया है, जिसमें कार्यक्रम संबधी दिन तारीख एवं स्थान का उल्लेख किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के एक दिन बाद 16 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) सुबह 11 बजे जगदलपुर पहुंचकर युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं से मिलेंगे। युवाओं से भेंट मुलाकात के लिए धरमपुरा स्थित पीजी कॉलेज के मैदान को चुना गया है। मुख्यमंत्री यहां दो घंटे तक युवाओं के साथ रहेंगे और सीधे उनसे वन टू वन बात कर युवाओं की समस्या जानने के अलावा उनके विजन को जानेंगे। ऐसे में कार्यक्रम में शामिल होने वाले युवाओं की सूचि भी तैयार की जा रही है। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में दो हजार से ज्यादा युवा शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें : –उत्तराखंड में आफत बनी बारिश, मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश, बचाव दल 24 घंटे रहे अलर्ट पर
एएसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि वीआईपी के प्रवास एवं अन्य कारणों से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद किया गया है। पुलिस के अधिकारी और जवान 14 अगस्त से ही राउंड द क्लाक ड्यूटी में रहेंगे। सभी एंट्री प्वॉइंट में चेक पोस्ट लगाए जा रहे हैं। संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ाई जा रही है। वहीं कैंप-चौकियों में भी जवानों को अलर्ट पर रहने कहा गया है। पहले से ही असामाजिक तत्वों, गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई जारी है।