भोपाल: आज विश्व वन्यजीव दिवस है। 20 दिसंबर 2013 को अपने 68वें सत्र में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 मार्च को यह दिवस मनाने की घोषणा की थी। जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन, वन्य जीवों और वनस्पतियों के संरक्षण के 1973 के संकल्प को दोहराया था। प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने भी इस मौके पर सभी लोगों से वन्य जीवों और वनस्पतियों के संरक्षण संवर्धन के लिए योगदान देने की अपील की है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है- समस्त प्रदेश और देशवासियों को विश्व वन्य जीव दिवस की हार्दिक बधाई। धरा के संतुलन के लिए वन्य जीवों का जीवन भी अत्यंत आवश्यक है। आइये, आज के इस पुनीत अवसर पर हम सब मिलकर वन्य जीवों के संरक्षण का संकल्प लें।