Mathura: युवाओं के लिए मिशन रोजगार योजना चलाई जा रही है। उन्हें सरकारी नौकरी दी जा रही है। उनके लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह बात फरह स्थित दीन दयाल धाम में चार दिवसीय मेले व किसान सम्मेलन का शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते ग्रामोद्योग द्वारा निर्मित उत्पादों को देखा। प्रदर्शनी में कढ़ाई -सिलाई करती महिलाओं से बातचीत की। उसके उपरांत उन्होंने औषधि केन्द्र का अवलोकन किया।
ये भी पढ़ें : –बरेली में छात्रा को ट्रेन के आगे फेंकने के मामले में मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बुधवार की सुबह करीब 11.35 बजे मथुरा पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद ग्रामोद्योग केंद्र का भ्रमण, जन्मोत्सव मेले एवं पंचगव्य, स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उसके उपरांत उन्होंने विराट किसान संगोष्ठी में उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री अपना संबोधन किया। इस दौरान मंच पर सांसद हेमा मालिनी, कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण, समिति के अध्यक्ष सोहन लाल शर्मा एड. विधायक पूरन प्रकाश आदि मौजूद रहे। सीएम के दीनदयाल धाम में आयोजित कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए छह प्रवेश-निकास द्वार बनाए गए थे, जिससे वहां जुटने वाली भीड़ को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सभी द्वार पर चेकिंग की व्यवस्था कड़ी की गई थी । संदिग्धों पर सादा वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी निगाह रख रहे थे । सीएम की जनसभा में काले कपड़े ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया था जो लोग काले कपड़े पहन कर पहुंचे उन्हें जनसभा स्थल में प्रवेश नहीं दिया गया। डीएम स्तर से मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। एसएसपी शैलेश पांडेय ने एक दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर-सीओ, 200 से अधिक दरोगा, हेड कांस्टेबल, सिपाहियों की ड्यूटी लगाई है।