Hisar: भारतीय जनता पार्टी के हिसार के कोषाध्यक्ष तरुण जैन ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Chief Minister Manoharlal Khattar) के तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने जिले में जनसंवाद स्थापित करके सभी को प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि जनता से सीधा संवाद करके मुख्यमंत्री खट्टर ने जहां बहुत सी समस्याओं का त्वरित निदान किया, वहीं कई समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
तरूण जैन ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री के तीन दिवसीय हिसार प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है और उनमें नव ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि इस जनसंवाद कार्यक्रम के दूरगामी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों से मिलकर उनका आशीर्वाद लेना, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित करना, स्वयं सहायता समूह संचालित करने वाली बहनों द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन एवं विद्यार्थियों से मुलाकात करके उन्हें प्रोत्साहित करना आदि क्रिया-कलापों से मुख्यमंत्री की सादगी व अपनापन झलकता है।
ये भी पढ़ें : –सरकार जम्मू-कश्मीर में उभरते कलाकारों को मंच सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी-पर्यटन सचिव
भाजपा कोषाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक का नारा बुलंद करते हुए बहुत सी सरकारी योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की। इन योजनाओं को समझकर हरियाणा की जनता काफी लाभ उठा सकती है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच व भाजपा की प्रभावी नीतियों एवं मुख्यमंत्री की कार्यशैली के चलते आगामी लोकसभा चुनाव व हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा फिर से जीत का परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के प्रति समर्पण भाव के चलते भारत अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में कामयाब हुआ है।