Narayanpur। जिले के कुम्हारपारा में आयोजित किसान मेला-2024 में शामिल होकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने नारायणपुर जिले के रामकृष्ण आश्रम (Ramakrishna Ashram) में कॉलेज खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे अबूझमाड़ के युवाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के सामाजिक विकास में रामकृष्ण मिशन की अहम भागीदारी है। मुख्यमंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार नारायणपुर पहुंचे विष्णुदेव साय ने जिले की तारीफ करते हुए कहा कि, इलाका बहुत सुंदर है, यहां बसने का मन करता है। इससे पूर्व उन्होंने कुम्हारपारा में आयोजित किसान मेला से 108 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी दी है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने कहा कि पहले किसानों के पास खेती-किसानी के लिए पैसों की दिक्कत थी। गांव के साहूकारों से किसान मनमाने ब्याजदर पर कर्ज लेने के लिए मजबूर थे। हमारी सरकार ने किसानों की इन दिक्कतों को दूर करने के लिए कृषि लोन देने की शुरुआत की। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में किसानों को क्रेडिट कार्ड देने की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान हितैषी सोच का लाभ किसानों को मिल रहा है, 15 वर्ष प्रदेश में हमारी सरकार थी। इस दौरान हमने किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का काम किया। आज हम 21 क्विंटल प्रति एकड़ में धान खरीद रहे हैं। हमने प्रदेश के 12 लाख से अधिक किसानों को दो साल का बकाया बोनस 3716 करोड़ रुपये दिया।
विष्णुदेव साय ने कहा कि मुख्यमंत्री का दायित्व संभालने के बाद पहली बार नारायणपुर आना हुआ है। छत्तीसगढ़ की जनता से मोदी की गारंटी में हुए हर वादे हम पूरा करेंगे। सरकार और रामकृष्ण मिशन के संयुक्त आयोजन में दूर-दराज से हमारे किसान भाई आए हैं। मैंने यहां आते हुए देखा कि हमारे किसान भाइयों ने तरह-तरह की सब्जियां और फल उगाए हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में कैबिनेट बैठक में महतारी वंदन योजना पर भी मुहर लगा दी है। इस योजना से अब विवाहित माताओं-बहनों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये सीधे उनके खातों में दिया जाएगा। हमने तेंदूपत्ता संग्रहण दर प्रति बोरा बढ़ाकर अब 5500 रुपये कर दिया है।