भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा युवा महापंचायत में स्टार्ट अप पॉलिसी के माध्यम से विश्वविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों को व्यवसाय के लिए प्रेरित करने 100 करोड़ रुपये से ‘स्टूडेंट इनोवेशन फंड’ बनाया जायेगा। राज्य शासन ने इस संबंध में सुझाव प्रस्तुत करने समिति का गठन किया है। समिति विचार-विमर्श कर 15 दिवस में अपनी अनुशंसा प्रस्तुत करेगी। यह जानकारी मंगलवार को जनसंपर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने दी।
उन्होंने बताया कि अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में गठित इस समिति के सदस्य सचिव अपर मुख्य सचिव, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विकास मनु श्रीवास्तव होंगे। अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा के.सी. गुप्ता, प्रमुख सचिव खेल और युवा कल्याण श्रीमती दीप्ति गौड मुखर्जी, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी और सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग पी.नरहरि इस समिति के सदस्य होंगे।