रकनची कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए राज्य की सभी अदालतों में बार भवनों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है|
बार काउंसिल के सचिव राजेश पांडेय के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है| पत्र में कहा गया है बार भवनों में किसी अधिवक्ता, उनके सहकर्मियों और किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. बार भवन के आस-पास किसी को खड़ा होने की भी इजाजत नहीं होगी|
इधर, रांची नगर निगम में नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त-1 एवं 2 के समक्ष फ्लैट निबंधन एवं अन्य वादों की सुनवाई आगामी 30 अप्रैल तक स्थगित कर दी गयी है| नगर आयुक्त की ओर से जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर यह निर्णय लिया गया है|