स्वदेश संवाददाता
इचाक : जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय, इचाक के एन.एस.एस टीम के द्वारा ग्राम सिझुआ में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसका समापन समारोह के मुख्य अतिथि जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार ने स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीरों पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि आज हमलोग युवा पीढ़ी से गुजर रहे है, आज हमलोगों को समाज और अपने देश के सेवा में समर्पित कर राष्ट्र को आगे बढ़ाने में सहयोग करे। स्वामी विवेकानंद जी कहते थे कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए, इसी कथन को सार्थक बनाना है,आप स्वयं सेवक है और आपक कर्तव्य है देश की सेवा करना,आज बहुत महसूस कर रहा हू की आप सात दिन सिझुआ गांव में एक एक व्यक्ति से मिल कर आंकड़ा इकठ्ठा कर केंद्र सरकार के पास भेजे जाएंगे जिसका समाधान केंद्र सरकार करेगी, खास कर विरहौर जाति जो आज विलुप्त के कगार पर है उन्हे हम सभी को सहयोग करने की जरूरत है, जो उनके समस्याओं को भी सरकार तक पहुंचने का कार्य किया जाएगा। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के मार्ग दिशा पर स्वंसेवक को सात दिवसीय कैंप आयोजन किया गया। मंच संचालन एन.एस.एस. पदाधिकारी उमेश ठाकुर ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार,रंजन कुमार, अजीत प्रसाद,विनय कुमार,दीपेंद्र कुमार,संजय कुमार,बच्चन कुमार, रोहितास नायक,रानी जुड़ा,रमेश कुमार,पूनम कुमारी का भरपूर सहयोग रहा।