जगदलपुर। विश्व आदिवासी दिवस पर शामिल होने जगदलपुर पंहुचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद हमने आदिवासी और नक्सली में फर्क को समझा है। पहले आदिवासियों के साथ ज्यादती हो रही थी, बेगुनाह आदिवासियों को जेलों में ठूसा जाता था, हमने उन्हें रिहा करवाया है।
ये भी पढ़ें : – भैंस के नादान बच्चे ने हाथी पर बोला हमला, गजराज की समझदारी देख आप भी हार बैठेंगे दिल
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन हुआ है, जिसकी वजह से आदिवासियों का विश्वास बढ़ा है और उन्होंने नक्सलवाद से तौबा कर ली है। यदि 2024 में फिर से कांग्रेस की सरकार बनती है, तो नक्सली और पीछे हटने मजबूर हो जाएंगे और इनकी संख्या गिनती की ही रह जाएगी। उन्होंने कहा कि नक्सली संगठन काफी कमजोर हुआ है, स्वयं को कमजोर पड़ता देख अब लड़ाई का तरीका भी बदल दिया है।