हिसार: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के लोग चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। भाजपा के हाथों हार के डर से कांग्रेस के नेता एक-दूसरे को चुनाव लड़ने के लिए आगे कर रहे हैं ताकि वे खुद हार से बच जाए। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 पार के संकल्प को पूरा करना है। वे गुरुवार को यहां सुशीला भवन में हिसार लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला के कार्यालय उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।
जनसभा के पश्चात मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी प्रत्याशी रणजीत सिंह के चुनाव कार्यालय का सनातन संस्कृति से उद्घाटन किया। जनसभा को मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा सहित अन्य ने भी संबोधित किया और पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास न तो कोई नीति है और न ही कोई विजन है। दूसरी तरफ भाजपा ऐसी पार्टी है, जिसके पास देश सेवा का संकल्प व विकसित भारत का संकल्प है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को वर्ष 2047 तक विकसित देशों की सूची में शामिल करने का संकल्प लिया और हमें विश्वास है कि तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद विकसित भारत का सपना अवश्य पूरा होगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प प्रधानमंत्री मोदी जैसा ताकतवर व्यक्तित्व ही ले सकता है। भारत को दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा भी मोदी ही कर सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रणजीत सिंह उनके साथ मंत्रीमंडल में सहयोगी रहे हैं और अब हमारे परिवार के सहयोेग बने हैं, इसके लिए उन्हें खुशी है। समारोह में बोलते हुए भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह ने कहा कि वे पार्टी हाईकमान के आभारी है कि उन्हें परिवार में शामिल किया और हिसार लोकसभा से टिकट दी। उन्होंने कहा कि उनका हिसार से वर्षों पुराना रिश्ता है।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया, जिला प्रभारी जवाहर सैनी, जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़, पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल, कैप्टन भूपेन्द्र, विधायक दुड़ाराम, विनोद भ्याणा, भव्य बिश्नोई, डॉ. डीपी वत्स, लोकसभा संयोजक रवि सैनी, गौतम सरदाना, सोनू डाटा, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, सुरेश गोयल धूपवाला सहित राज्य व जिला स्तर के अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।