Jhajjar। मुख्यमंत्री नायब सैनी (Chief Minister Naib Saini) ने कहा है कि कांग्रेस का काम झूठ बोलना, लोगों को बरगलाकर वोट हासिल करना है। मुख्यमंत्री ने मतदाताओं को सचेत करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को इन चुनावों में कांग्रेस के झूठ से सचेत रहना है। सीएम ने दावा किया कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनने पर देश में विकास की गति और तेज होगी। वे शनिवार को रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर अरविंद शर्मा के समर्थन में बादली विधानसभा की “विजय संकल्प रैली” को संबोधित कर रहे थे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के संयोजन में हुई इस रैली में राजीव जैन, कैप्टन भूपेंद्र, दिनेश घिलोड़ समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मंच पर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 10 सालों में किसान की खुशहाली के लिए काम हुए हैं। 2014 के पहले और बाद के भारत में अंतर साफ नजर आता है। इन 10 सालों में देश ने विकास की नई ऊंचाइयां को छूने का काम किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस राज में कांग्रेसी नेताओं को हरियाणा के लोगों की चिंता नहीं होती थी, बल्कि वह दिल्ली में बैठे अपने आकाओं की हाजिरी भरने में लगे रहते थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में एक युवा को नौकरी लगने के लिए पूरा गांव मंत्री और मुख्यमंत्री के चक्कर काटता था, लेकिन हरियाणा में मनोहर लाल की सरकार बनने के बाद नौकरियों का सिस्टम ऐसा बना दिया गया कि अब किसी को भी कहीं चक्कर काटने की जरूरत नहीं है और न ही किसी को कोई पैसे देने की जरूरत है। ऐसे में युवाओं का शिक्षा के प्रति विश्वास पैदा हुआ है।
रैली संयोजक ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने में रोहतक लोकसभा की भागीदारी थी। अब मोदी जी ने देश में समान नागरिक संहिता का कानून बनाने की बात कही है। मोदी जी जो कहते हैं वो करते हैं। धनखड़ ने कहा कि बादली में शताब्दी रेल की सिटी बजेगी, थोड़ा सा इंतजार कर लो। पलवल से केएमपी एक्सप्रेस वे के साथ दोहरी रेल लाइन डालने का काम शुरू हो चुका है। बादली से शताब्दी में बैठकर चंडीगढ़ पहुंचेंगे।
रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने कहा कि अगर वह झज्जर तक मेट्रो नहीं ला पाए तो अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह मेट्रो का विस्तार पहला बादली तक और उसके बाद झज्जर तक करने का काम करेंगे। पूर्व सांसद सुधा यादव और राज्य सरकार में राज्य मंत्री बिशंभर वाल्मीकि ने भी रैली को संबोधित किया।