New Delhi : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Home and Cooperation Minister Amit Shah) ने बुधवार को नयी दिल्ली में सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा(Minister of State BL Verma), सचिव, सहकारिता मंत्रालय ज्ञानेश कुमार, नैशनल बिल्डिंग कन्स्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (National Building Construction Corporation) के प्रबंध निदेशक और देशभर से बहुराज्यीय सहकारी फेडरेशन, बहुराज्यीय सहकारी समितियों एवं बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। अपने संबोधन में श्री शाह ने कहा कि सहकारी पंजीयक केंद्रीय कार्यालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी के ‘सहकार से समृद्धि’ के संकल्प को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में नये कानून, नये आॅफिस और नयी पारदर्शी व्यवस्था के साथ सहकारिता क्षेत्र में नये युग की शुरुआत हुई है। मोदी जी द्वारा सहकारिता मंत्रालय के गठन के दो सालों के बाद मल्टीस्टेट कोआॅपरेटिव सोसायटी एक्ट में 98वें संशोधन के अनुसार सभी परिवर्तन कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कोआॅपरेटिव सोसायटीज के संचालन में आनेवाली कई प्रकार की विसंगतियों को दूर करने के लिए 2023 में कानून बनाकर पारदर्शी सहकारिता का एक मजबूत खाका तैयार करने का काम किया है।
केंद्रीय सहकारिता मंत्री (Union Cooperation Minister) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की कल्पना वाली पांच ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था में सहकारिता का बड़ा योगदान सुनिश्चित कर हम इसे 21वीं सदी में पहुंचायेंगे। उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्रालय मोदी जी के विकसित भारत के विजन को पूरा करेगा। श्री शाह ने कहा कि मल्टीस्टेट कोआॅपरेटिव सोसायटीसे संबंधित एडमिनिस्ट्रेशन, कम्युनिकेशन और पारदर्शिता में कोई समस्या नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में सहकारिता क्षेत्र में लाये गये सभी सुधारों में सभी राज्यों ने राजनीति से ऊपर उठकर सहकारिता मंत्रालय को समर्थन दिया है और ऐसे समय में सहकारिता क्षेत्र में एक नया आत्मविश्वास पैदा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ये पुस्तक पूरे सहकारिता क्षेत्र में आत्मविश्वास भरने में बहुत उपयोगी साबित होगी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री (Union Home and Cooperation Minister) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय ने पिछले 30 महीनों में 60 पहल की हैं और पिछले नौ वर्षों में मोदी जी ने सहकारिता क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी भूमिका बनाकर हमारे सामने रखी है। उन्होंने कहा कि मल्टीस्टेट कोआॅपरेटिव सोसायटी के तहत हर संस्था का उपभोक्ता कमोबेश मध्यम वर्ग, उच्च मध्यम वर्ग और गरीब तबके का है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले नौ सालों में सभी जरूरी सुविधाएं देकर देश के करोड़ों गरीबों के जीवन को बहुत सरल बना दिया है। श्री शाह ने कहा कि इन करोड़ों गरीबों को पूंजी के बिना देश के विकास में योगदान देने में सक्षम बनाने की क्षमता सिर्फ सहकारिता में है।