नई दिल्ली अगर आप किसी कारण से कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज वक्त पर नहीं ले पाए तो क्या अगली डोज को पहली डोज ही माना जाएगा? यानी, तब एक और यानी कुल मिलाकर तीसरी डोज लेनी होगी? वैक्सीन शेड्यूल को लेकर इस तरह के उलझन कई लोगों के मन में हैं। जो दूसरी डोज के वक्त पूरी तरह स्वस्थ नहीं थे या फिर किसी और कारण से तय समय पर दूसरी डोज नहीं ले पाए, उन्हें एक्सपर्ट्स शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं करने की सलाह दे रहे हैं|
देश में अभी कोविशील्ड और कोवैक्सीन ही लगाए जा रहे हैं और नियम यह भी है कि जिस वैक्सीन की पहली डोज ली है, उसी की दूसरी डोज भी लेनी है। यानी, आप पहली डोज कोवैक्सीन और दूसरी कोविशील्ड की या फिर इसके उल्टा नहीं ले सकते। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आपने इन दोनों वैक्सीन में कोई भी लगवाई है और 4 से 6 हफ्ते से ज्यादा समय हो गया है लेकिन दूसरी डोज नहीं ले पाए तो यह मत सोचें कि पहली डोज भी बेकार चली गई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि दूसरी डोज लेने में देरी का मतलब यह नहीं है कि अब नए शेड्यूल से दो बार वैक्सीन लगानी होगी। वो कहते हैं कि पहली वैक्सीन लेने के 6 हफ्ते बाद भी दूसरी डोज नहीं ले पाए तो भी आपको अब एक बार ही वैक्सीन लगानी है।
अगर पहली डोज के बाद 6 हफ्ते की जगह 8 से 10 हफ्ते भी हो जाएं तो भी दूसरी डोज कारगर होती है। किसी को भी देर होने पर फिर से दो बार वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए। ध्यान रहे कि यूके में कोविशील्ड की दो डोज के बीच 12 हफ्ते का अंतर रखने की सिफारिश की गई है जबकि कनाडा में 16 हफ्ते का वक्त तय किया गया है।