चीन। अगर आप किसी बड़ी इमारत के पास खड़े हो और अचानक से वह हिलने लगे तो आपकी साँसे थम सी जाएंगी। ऐसा ही एक मामला चीन में देखने को मिला, जहां एक विशालकाय आसमान छूती इमारत अचानक से हिलना शुरू कर दी। इसे देखकर आस पास के लोग डर के मारे भागने लगे। यह मंजर देखने के बाद हर किसी का दिल दहल उठेगा।
हैरान करने वाली बात यह है कि जिस समय इमारत में हलचल हुई उस वक्त वहाँ दूर-दूर तक भूकंप की कोई घटना नहीं हुई।
SEG Building in Huaqiang Bei #Shenzhen has been evacuated after the building started to shake today. Currently the reason is being investigated after it was confirmed that no #earthquake occured. pic.twitter.com/KwNZ1Ip12d
— Shenzhen Pages (@ShenzhenPages) May 18, 2021
जानकारी के अनुसार जो इमारत हिली वो तकरीबन 300 मीटर ऊंची है। जब इमारत अचानक हिलने लगी तो जल्दबाजी में इसे खाली कराया गया और फिर इसे सील कर दिया गया। ये इमारत शॉपिंग कॉम्पलेक्स है।