New Delhi: लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने बसपा सांसद दानिश अली और भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी विवाद पर 10 अक्टूबर को समिति की बैठक बुलाई है। सूत्रों की मानें तो विशेषाधिकार समिति पहली बैठक में अपनी सफाई देने के लिए भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को बुलाया है। 10 अक्टूबर की बैठक में बिधूड़ी अपने ऊपर लगे आरोपों की सफाई देंगे और दानिश अली के व्यवहार को लेकर मौखिक साक्ष्य भी दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें : –उत्तराखंड : सरकार और जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी के बीच 15 हजार करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
उल्लेखनीय है कि कई विपक्षी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, उसके जवाब में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, रवि किशन और हरनाथ सिंह यादव ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर दानिश अली के व्यवहार की जांच करवा कर कार्रवाई करने की मांग की थी। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी शिकायतों को सदन की विशेषाधिकार समिति को भेजते हुए पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था।