पटना। बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक महीने बढ़ा दी है। अभ्यर्थी अब 2 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। पहले ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 नवम्बर थी। भरे हुए आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ भेजने की अंतिम तिथि भी एक माह बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 24 नवम्बर तक थी। अब हार्ड कॉपी 24 दिसम्बर तक जमा कर सकते हैं।
बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन (बीएसयूएससी) ने इसी साल 23 सितम्बर को राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में खाली पड़े असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरने के लिए 4,638 रिक्तियां निकाली थीं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 नवम्बर, 2020 है लेकिन कोरोना और चुनाव की वजह से परेशानियों का सामना करने के कारण अभ्यर्थी लगातार बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि पूजा, महामारी और चुनावों के चलते अधिकारी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में प्रमाणपत्रों का बंदोबस्त करना मुश्किल हो रहा है। जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाणपत्र जुटाना भी मुश्किल है। बहुत अभ्यर्थियों ने पीएचडी थीसिस जमा करा दी है, लेकिन एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट्स की अनुपलब्धता के चलते वायवा का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए आवेदन की अंतिम तिथि कम से कम 30 से 40 दिन बढ़ाया जाये।
आयोग के चेयरमैन डॉ. राजवर्धन आजाद ने कहा कि अंतिम तिथि बढ़ाने को लेकर लगातार मिल रहे अनुरोधों पर अंततः आयोग ने इसे बढ़ाने का फैसला किया है। इसके बाद आयोग के सचिव ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की तिथि बढ़ा दी है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now