Lucknow। भारतीय सेना ने लखनऊ में 76वें सेना दिवस (76th Army Day) (15 जनवरी) की पूर्व संध्या पर रविवार को ‘एट होम’ रिसेप्शन आयोजित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) शामिल हुए। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Governor Anandi Ben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) भी इस मौके पर मौजूद रहे।
भारतीय सेना के मध्य कमान के सूर्य खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शौर्य कलाओं का प्रदर्शन वीर सैनिकों ने किया। उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना ने दूसरी बार सेना दिवस का कार्यक्रम दिल्ली के बाहर आयोजित किया है।
कार्यक्रम के दौरान सूर्य खेल परिसर में परेड के बाद शौर्य संध्या का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मार्शल आर्ट के विभिन्न रूपों सुखोई और किरण विमानों द्वारा फ्लाई पास्ट के साथ-साथ कई सैन्य प्रदर्शन हुए।
कार्यक्रम के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पोस्ट में कहा कि ‘सेना दिवस’ की पूर्व संध्या पर लखनऊ में जीओसी-इन-सी, मध्य कमान लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रमणि द्वारा आयोजित ‘एट होम’ रिसेप्शन में भाग लिया।