Jammu: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने मंगलवार को जम्मू के सांबा में बॉर्डर रोड आॅर्गेनाइजेशन (बीआरओ) के कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले लगभग नौ सौ दिनों में बीआरओ ने करीब तीन सौ इंफ्रÞा प्रोजेक्ट्स देश को समर्पित किये हैं। इसके लिए बीआरओ की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि 90 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन होना है, जिसमें अनेक रोड, ब्रिज, रनवे, हैलीपैड और टनल शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब बीआरओ के द्वारा किसी प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाती थी, तो सबसे पहले तो उस प्रोजेक्ट को शुरू होने में ही काफी लंबा समय लग जाता था और यदि सौभाग्य से शुरू हो भी गया तो उसमें ऐसी कागजी अड़चने आती थीं कि उन्हें खत्म होने में बहुत लंबा समय लग जाता था।
ये भी पढ़ें : –आवागमन को पूरी तरह से सुगम बनाना सरकार की प्राथमिकता : शिवराज
नेचिफु टनल 3 साल से कम समय में बनकर हुआ तैयार
यहां उन्होंने अपनी उपलब्धियों पर बात करते हुए कहा कि अक्टूबर 2020 में मैंने बालीपरा चारद्वार तवांग मार्ग पर 500 मीटर लंबी नेचिफु टनल की नींव रखी थी। अभी तीन साल भी नहीं हुए कि आपने इस प्रोजेक्ट को पूरा कर दिया। आज मुझे इस बात की अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मैं इस टनल को राष्ट्र को समर्पित कर रहा हूं। राजनाथ सिंह ने कहा कि आपकी असली सफलता यह है कि इतने दुष्कर और मुश्किल से दिखने वाले कामों को भी आपने अपनी मेहनत से बड़ा आसान बना दिया है। अब देश के लोग बॉर्डर एरिया में इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट को कोई बड़ी उपलब्धि नहीं, बल्कि उसे नॉर्मल मानने लगे हैं। किसी महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को शुरू करना और उन्हें समय से पूरा करना न्यू इंडिया का न्यू नॉर्मल बन चुका है।