सहरसा। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के सहरसा आगमन पर राजद कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रेक्षागृह में युवा राजद की सांगठनिक बैठक को संबोधित किया। कार्यक्रम के पश्चात उपमुख्यमंत्री द्वारा बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। आयुक्त कार्यालय के पीछे संप हाउस के प्रांगण में उपमुख्यमंत्री द्वारा जिला के लिए विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त द्वारा उपमुख्यमंत्री को बुके देखकर उनका स्वागत किया। जिला पदाधिकारी द्वारा स्वागत भाषण में कहा कि उपमुख्यमंत्री बिहार को अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकालकर जिले के लिए अपना बहुमुल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्टोन पावर ड्रेनेज स्कीम स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। इन योजनाओं से आम जनों को लाभ होगा।
ये भी पढ़ें : – बेरोजगारों को रोजगार दिलाने में प्रदेश सरकार आगे-श्याम सुन्दर सोनी
उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार द्वारा अपने संबोधन में उपस्थित मेयर, उपमेयर, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं आम जनों का स्वागत करते हुए कहा कि सहरसा आना मेरे लिए हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है।पिछली बार सहरसा आना हुआ था उस समय लोगों की मांग थी कि डेंगराही में पीपा पुल बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे यहां बताते हुए खुशी हो रही है कि इसे कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री द्वारा सहरसा जिले को मॉडल अस्पताल भी सौगात में मिली।मुख्यमंत्री द्वारा 500 करोड़ की लागत से बनने वाला मेडिकल कॉलेज को भी कैबिनेट से पास करवा दिया गया। बहुत जल्द कार्य भी शुरू होगा।
ये भी पढ़ें : –विद्यार्थी अपने इनोवेटिव आइडिया और माइंड को भारत के विकास में निवेश करें : निर्मला सीतारमण
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज 203 करोड़ की लागत से बनने वाली योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन मेरे द्वारा किया जा रहा है। मेरा विशेष ध्यान कोसी पर है। हम लोग समाजवादी विचारधारा के लोग हैं। कोसी ने हमेशा से सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी है। जो भी मांग की गई उसे पूरा करने का कार्य किया है। इस मौके पर आप लोगों को बधाई एवं शुभकामना देता हूं।आज जो योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया उसमें बुडकों द्वारा निर्मित सहरसा नगर निगम योजना अंतर्गत स्ट्रोम पावर, ड्रेनेज स्कीम का लोकार्पण किया गया। इस संप हाउस से नगर निगम के 13 वार्डों के जल निकासी संभव होगा। इ
स मौके पर मेयर बैन प्रिया, उपमेयर उमर हयात गुड्डू, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी, बुडको के परियोजना निदेशक, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य मौजूद थे।