प्रयागराज। रविवार को प्रयागराज पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भगवतपुर ब्लॉक में नवनिर्मित सरदार बल्लभ भाई पटेल 100 शैय्या युक्त संयुक्त चिकित्सालय भगवतपुर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संचारी रोगों, डेंगू, वायरल बुखार के दृष्टिगत हॉस्पिटल में हो रहे वाटर प्रूफिंग व अन्य अवशेष कार्यों को 02 अक्टूबर के बजाय 10 दिनों के भीतर पूर्ण कराकर हॉस्पिटल को पूरी क्षमता के अनुरूप क्रियाशील कराने के लिए निर्देशित किया है।
उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से अपनी देख-रेख में सभी कार्यों को पूर्ण कराने एवं आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के लिए कहा है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
ये भी पढ़ें : – ग्वालियर में जन दर्शन यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री शिवराज, विभिन्न संगठनों ने पुष्प वर्षा कर किया आत्मीय स्वागत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुम्भ मेला 2019 में अस्थायी रूप से बनाए गए हॉस्पिटल के संसाधनों का उपयोग कर इस हॉस्पिटल को स्थापित किया गया है और इसमें 100 बेड की क्षमता है तथा यहां पर 16 चिकित्सकों की नियुक्ति है एवं प्रतिदिन लगभग 100 ओपीडी हो रही है। सभी बेड पर ऑक्सीजन की सेंट्रलाइज सप्लाई है एवं यहाँ पर एक्स-रे व पैथोलॉजी की सुविधा भी उपलब्ध है। हॉस्पिटल के छत में शीट के जोड़ से पानी टपकने की समस्या के कारण इंडोर पेशेंट हेतु सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही थी, जिसके लिए छत की वाटर प्रूफिंग करायी जा रही है।
ये भी पढ़ें : – पीएम मोदी ने जी20 सम्मेलन के समापन की घोषणा की, ब्राजील को सौंपी अध्यक्षता
उपमुख्यमंत्री ने हॉस्पिटल में कुत्ता, बंदर, सांप के काटने पर लगाए जाने वाले इंजेक्शन, आवश्यक दवाइयों व उपकरणों की उपलब्धता, ढांचागत सुविधाओं के साथ सफाई कर्मियों की नियुक्ति कर सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों, तिमारदारों व परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार किए जाने के लिए कहा है। उपमुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों व अन्य लोगों को कहा कि यहां पर आवश्यक मैनपावर की स्वीकृति हो चुकी है। 100 बेड की क्षमता हेतु अनुमन्य सभी उपकरणों को उपलब्ध कराया गया है और जो भी आवश्यकताएं होंगी उन्हें उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के आसपास के क्षेत्रों में इस हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, जिससे कि यहां के स्थानीय लोगों को जानकारी हो सके कि उनके पास ही एक बड़े अस्पताल का विधिवत संचालन प्रारंभ हो चुका है एवं आपको इलाज के लिए दूर शहर में नहीं जाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : – मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से हिमाचल को विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग की
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए 10 दिनों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरा कर हॉस्पिटल को पूरी क्षमता के अनुरूप संचालित कराया जाएगा। इस अवसर पर यमुनापार भाजपा अध्यक्ष विभवनाथ भारतीय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के साथ मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशु पांडे, प्राचार्य डॉ एसपी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ इश्तियाक अहमद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।