Dehradun/Hyderabad। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि भ्रष्टाचार में जुटी बीआरएस और कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है। मुख्यमंत्री धामी ने भीड़ का आभार जताते हुए कहा कि ”मैं देवभूमि उत्तराखंड से देवभूमि तेलंगाना आया हूं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने को तेलंगाना से सभी उम्मीदवारों को भारी समर्थन देकर दिल्ली भेजें।”
गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वारंगल लोकसभा सीट से (तेलंगाना) से उम्मीदवार अरूरी रमेश के समर्थन में रोड शो किया और जनता को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों को ऐसा सबक सिखाएं कि वह एक एक वोट को तरसें और उनके पैर जमीन से उखड़ जाएं।
मुख्यमंत्री धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि 43 डिग्री तापमान में भी भारी जनसमुद्र देख कर यह भरोसा है कि मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बड़ी जीत से सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद देश तेजी से आगे बढ़ा है। आज भारत के नागरिकों का न केवल देश बल्कि विदेशों में भी सम्मान हो रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विकास की यात्रा पर आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 10 साल के कालखण्ड में एक दिन एक घण्टा भी आराम न करते हुए पूरे समर्पण के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कश्मीर से 370 हटाने, सीएए कानून लाने, श्रीराम मंदिर निर्माण जैसे बड़े फैसले लिए हैं। प्रधानमंत्री तीसरे कार्यकाल में और बड़े फैसले लेंगे। आज भारत की दुनिया में सशक्त, समर्थ और शक्तिशाली देश के रूप में पहचान बनी है। प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का रहेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत होने से न केवल देश बल्कि वारंगल का विकास मजबूत होगा। यहां स्कूल, सड़क, यूनिवर्सिटी, रेलवे, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, घोटाले और तुष्टीकरण के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस अब वोट के लिए खास वर्ग को आरक्षण देने और विरासत के नाम पर गाढ़ी कमाई छीनने की घोषणा पत्र में वादा कर रही है।
उन्होंने कांग्रेस पर 400 पार सीटें आने पर प्रधानमंत्री के खिलाफ संविधान बदलने का भ्रम फैलने के भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के हितों को लेकर काम करते आ रहे हैं। गरीबों का कल्याण उनकी प्राथमिकता में रहता है। ऐसे में वारंगल की जनता कांग्रेस और बीआरएस को ऐसे सबक सिखाए कि उनकी जमीन ही खिसक जाए। उन्होंने तेलंगाना की जनता और मतदाताओं से अपील की कि कांग्रेस और बीआरएस के भ्रष्टाचार और लूटपाट का अभियान रोकने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करें।
इस मौके पर कीर्ति रेड्डी, श्री निवास रेड्डी, राजेश्वर, राम राव, कुमार स्वामी, विजय रामराव, सुरेश रेड्डी, प्रदीप राव समेत अन्य मौजूद रहे।