Dehradun। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ( Chief minister Pushkar Singh Dhami ) ने सोमवार को बताया कि चार धाम यात्रा को सुव्यवस्थित करने के लिए अब राज्य सरकार ने अधिकारियों को फील्ड में भेजने के साथ-साथ दूसरे विकल्पों पर भी काम करना शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अब यात्रा के लिए प्राधिकरण बनाया जायेगा। प्राधिकरण बनाने के लिए जरूरी संस्थाओं और विभागों से भी सुझाव लिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण बनने के बाद यात्रा और सुव्यस्थित हो जाएगी और यात्रा पर आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।