पटना: केंद्रीय शिक्षा मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को दीघा विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर संपर्क किया और जीएसटी सुधार के बाद मिल रही राहत से आम लोगों और दुकानदारों को अवगत कराया। प्रधान ने सांसद रविशंकर प्रसाद, स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया के साथ पश्चिमी पटेल नगर के आदर्श चौक से अभियान की शुरुआत की। लाल बाबू मार्केट और पास के रिहायशी इलाकों का दौरा कर लोगों से आत्मनिर्भरता के लिए स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया। प्रधान ने खुद घरों और दुकानों पर स्वदेशी अभियान से जुड़े स्टीकर चिपकाए।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने मानव-वन्यजीव संघर्ष से पीड़ित ग्रामीणों के साथ किया संवाद
डॉ. चौरसिया ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान मुहल्ले के लोगों ने जरूरी सामान की कीमतों में कमी के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया। आम लोगों के स्नेह और समर्थन से प्रधान व अन्य नेता अभिभूत दिखे। अभियान में पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, विधान पार्षद संजय मयूख के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता भी शामिल हुए।