New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NPE 2020 की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 का उद्घाटन किया।
इस मौके पर, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री तथा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में ‘उल्लास: नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’ के प्रतीक चिन्ह (लोगो), नारा (स्लोगन)-जन जन साक्षर और मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री प्रधान ने कहा कि उल्लास मोबाइल एप्लिकेशन (mobile app) बुनियादी साक्षरता को व्यापक रूप से सुलभ बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की क्षमता का उपयोग करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उपयोगकर्ता के अनुकूल एवं संवादात्मक विशेषता वाला यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस, दोनों पर उपलब्ध है और एनसीईआरटी के दीक्षा पोर्टल के माध्यम से विविध शिक्षण संसाधनों में संलग्न होने हेतु शिक्षार्थियों के लिए एक डिजिटल गेटवे के रूप में काम करेगा। उन्होंने कहा कि उल्लास ऐप का उपयोग स्व-पंजीकरण या सर्वेक्षणकर्ताओं द्वारा शिक्षार्थियों एवं स्वयंसेवकों के पंजीकरण के लिए किया जा सकता है।
केन्द्रीय मंत्री ने इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि उल्लास राष्ट्र निर्माण के कार्य में शामिल होने के लिए कार्यात्मक साक्षरता, व्यावसायिक कौशल और वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, डिजिटल साक्षरता एवं नागरिकों के सशक्तिकरण जैसे कई महत्वपूर्ण जीवन कौशल को बढ़ावा देने पर ध्यान केन्द्रित करेगा। उन्होंने कहा कि यह देशभर के विभिन्न समुदायों में निरंतर सीखने और ज्ञान साझा करने की संस्कृति को भी बढ़ावा देगा।
उल्लास (अंडरस्टैंडिंग लाइफलॉन्ग लर्निंग फॉर ऑल इन सोसाइटी) पहल बुनियादी साक्षरता एवं महत्वपूर्ण जीवन कौशल के बीच के अंतर को दूर कर और हर व्यक्ति के लिए सुलभ एक सीखने के इकोसिस्टम को बढ़ावा देकर देशभर में शिक्षा एवं साक्षरता के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए तैयार है। यह कार्यक्रम 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के उन नागरिकों को बुनियादी शिक्षा, डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता तथा महत्वपूर्ण जीवन कौशल से लैस करता है जो स्कूल जाने का अवसर खो चुके हैं। इसे स्वयंसेवी भावना के जरिए क्रियान्वित किया जा रहा है।
नया प्रतीक चिन्ह और नारा, “उल्लास: नव भारत साक्षरता कार्यक्रम”इस अभियान के उत्साह और जोश को दर्शाता है। यह देश के हर कोने में फैल रहे ज्ञान के प्रकाश, शिक्षा की शक्ति से नागरिकों के सशक्तिकरण और जन-जन साक्षर बनाते हुए प्रत्येक व्यक्ति में जिज्ञासा एवं सीखने की लौ जलाने का प्रतीक है।
यह योजना स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण के प्रति ड्यूटी या कर्तव्य बोध के रूप में इस योजना में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी और छात्र स्वयंसेवकों को स्कूल/विश्वविद्यालय में क्रेडिट और प्रमाण पत्र, प्रशंसा पत्र, अभिनंदन आदि जैसे अन्य साधनों से सराहना के माध्यम से प्रोत्साहित करेगी।
‘उल्लास: नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’ के बारे में अधिक जानकारी के लिए गूगल प्लेस्टोर या आईओएस ऐप स्टोर से इस मोबाइल एप्लिकेशन को डाउनलोड करें।