पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपमानजनक शब्द कहे जाने के विरोध में एनडीए महिला मोर्चा द्वारा गुरुवार को आहूत बिहार बंद को सफल बनाने के लिए दीघा के विधायक डॉ. संजीव चौरसिया सैकड़ों समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे। सांसद रविशंकर प्रसाद और और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के साथ आयकर गोलंबर की घेराबंदी व प्रदर्शन के दौरान विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां का अपमान पूरे देश का अपमान है, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़े : पलामू में नक्सली मुठभेड़, दो जवान शहीद
यह सिर्फ राजनीतिक आंदोलन नहीं, सभी माताओं की गरिमा की रक्षा का संकल्प है। उन्होंने कहा कि ऐसी अमर्यादित और निंदनीय टिप्पणी करने वालों को जनता कभी माफ़ नहीं करेगी और आगामी चुनाव में सबक सिखाएगी। डॉ. चौरसिया ने स्वतःस्फूर्त बंद के लिए आम जनता और दुकानदारों का भी आभार जताया।