पटना। दीघा विधानसभा से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने के बाद स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने रविवार से आभार यात्रा की शुरुआत की।
यह भी पढ़े : BREAKING खेल खेल में तालाब में डूबने से दो भाइयों सहित तीन मासूमों की मौत
पहले दिन राजीव नगर से यात्रा निकाली गई। क्षेत्र भ्रमण के दौरान चौरसिया लोगों से मिले और चुनाव में रिकॉर्ड वोटों से जीत दिलाने के लिए उनका आभार जताया। जीत के बाद विधायक को अपने करीब देख राजीव नगर के लोगों ने भी खुशी का इजहार किया। विधायक ने कहा कि बीते दस वर्षों के दौरान 1024.52 एकड़ मामले के अलावा जो काम अधूरे रह गए हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराना पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि विभिन्न मोहल्लों में यात्रा, जनसंवाद बैठक के माध्यम से यह अभियान जारी रहेगा।
आभार यात्रा के दौरान मंडल अध्यक्ष, महामंत्री के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी की महिला नेत्री और प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।










