पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 मई को पटना दौरे को लेकर गुरुवार को आर्य भवन स्थित दीघा विधानसभा कार्यालय में एनडीए के घटक दलों की पहली बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने की। इस दौरान नवनिर्मित एयरपोर्ट के उद्घाटन और वेटनरी कॉलेज मैदान में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई। डॉ. चौरसिया ने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
यह भी पढ़े : गति एवं गौरव के प्रतीक हैं अमृत स्टेशन : योगी आदित्यनाथ
नए एयरपोर्ट की सौगात को लेकर दीघा की जनता और कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। बैठक में भाजपा के पटना महानगर अध्यक्ष रूप नारायण मेहता, भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष सिंह, जदयू के विधानसभा प्रभारी राधेश्याम सिंह कुशवाहा, महानगर उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, रालोमो के खुर्शीद अहमद, हम की गीता पासवान के अलावा सभी मंडल अध्यक्ष और मंच-मोर्चा के वरीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।