स्वदेश संवाददाता
बड़कागांव। एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना की स्वयंसेवी संस्था जागृति महिला संघ के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय बनाहप्पा, हजारीबाग में बच्चों के लिए 210 गद्दों का वितरण किया गया। इस स्कूल में तकरीबन 50 एचआईवी संक्रमित बच्चे रहते हैं, जिन्हें विद्यालय प्रबंधन के द्वारा शिक्षा के साथ-साथ रहने खाने की व्यवस्था की गई है, जहां उनका देखभाल किया जाता है। मुहैया करवाए गए सामान पकरी बरवाडीह परियोजना की नैगमिक सामाजिक विभाग के सहयोग से जागृति महिला संघ की सदस्यों ने विद्यालय की प्राचार्या को सौंपा। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब जागृति महिला संघ के द्वारा या पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के सहयोग से एचआईवी संक्रमित बच्चों के लिए इस तरह के समान या अन्य सहयोग दी गई है। इससे पहले भी महिला संघ की सदस्यों के द्वारा कई मौकों पर बच्चों के लिए खाद्यान्न घरेलू सामान जैसी कई चीजे विभिन्न अंतराल पर दी गई है। एचआईवी संक्रमित बच्चों के लिए उनका सही रूप में देखभाल करना एवं उन्हें पौष्टिक आहार मुहैया करवाना बेहद जरूरी होता है ऐसे में जागृति महिला संघ एवं एनटीपीसी पकरी बरवाडीह के द्वारा निरंतर अंतराल पर खाद्य सामग्री पहुंचाना बेहद सराहनीय कार्य है और यह परियोजना की संवेदनशीलता को दर्शाता है। पकरी बरवाडीह प्रबंधन एवं जागृति महिला संघ के सदस्यों के द्वारा स्कूल प्रबंधन को यथा संभव अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी बात कही गई।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now