नालंदा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी नालंदा की अध्यक्षता में मंगलवार को मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के सफल आयोजन हेतु जिला अनुमंडल प्रखंड एवं पंचायत के पदाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई है।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने अभिलेख प्रकोष्ठ भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जा रहा है, जिसमें बूथ स्तर के अधिकारी पर्यवेक्षक, निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी, राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए और स्वयंसेवक मिलकर ज़मीनी स्तर पर यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि कोई भी पात्र मतदाता वोटर लिस्ट से वंचित न रह जाए । बी एल ओ घर-घर जाकर मतदाताओं की सहायता कर रहे हैं, जिससे वे आसानी से अपने गणना प्रपत्र भर सकें और जमा कर सकें।
मतदाता ऐप के माध्यम से स्वयं भी भरे हुए प्रपत्र को अपलोड कर सकते हैं।इसके अतिरिक्त, प्रक्रिया के सुचारु एवं समयबद्ध संचालन के लिए स्वयंसेवक, जिनमें सरकारी अधिकारी, एन सी सी कैडेट, एन एस एस सदस्य आदि शामिल हैं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, बीमार एवं संवेदनशील वर्गों की सहायता हेतु जिलेभर में कार्यरत हैं।इसके अलावा, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी मेंटर्स,सभी बीएलओ सुपरवाइजर , जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्वयं भी ज़मीनी स्तर पर मतदाताओं को फॉर्म जमा कराने में सहायता कर जागरूक करने का सफल प्रयास है। वहीं राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट्स भी इस प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
इस्लामपुर क्षेत्र में कुछ बुथों के निर्वाचकों के बीच गणना प्रपत्र वितरण एवं प्राप्ति कार्य में संबंधित बीएलओ सुपरवाइजर द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायतों के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि चिन्हित कर्मी का एक दिन का मानदेय की कटौती करते हुए , निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने से संबंधित स्पष्टीकरण की मांग की जाए, साथ ही स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर इनको चयन मुक्ति की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ।


