अररिया। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार करते हुए राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के 125 यूनिट बिजली बिल को पूर्णतः निःशुल्क कर दिया गया है। इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई की खपत के आधार पर अगस्त माह में निर्गत बिल से मिलना है।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक करोड़ 12 लाख पेशनधारियों के बैंक खातों में की राशि हस्तांतरित
इस परिपेक्ष्य में लाभार्थी उपभोक्तओं से मुख्यमंत्री द्वारा 12 अगस्त को पूर्वाहन 11:00 बजे विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद प्रस्तावित है। उक्त संवाद कार्यक्रम के समारोह स्थल पर जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
मामले में जिलाधिकारी अनिल कुमार द्वारा आदेश जारी कर संवाद कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। साथ ही जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थलों पर पदाधिकारियों एवं कर्मियों की भी प्रतिनिधि की गई है।
कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, अररिया एवं फारबिसगंज को उक्त संवाद कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करने तथा 12 अगस्त को आयोजित संवाद कार्यक्रम का सफल तरीके से आयोजन कराने का निर्देश दिया गया है।
कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, अररिया एवं फारबिसगंज को प्रत्येक ग्रामीण आयोजन स्थल पर लगभग पांच सौ उपभोक्ता तथा जिला मुख्यालय स्तर पर एक हजार उपभोक्ताओं को संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु अनुरोध करने का निर्देशित किया गया है। जिला प्रबंधक, जीविका, अररिया उपभोक्ताओं को स्थल पर उपस्थिति हेतु जीविका दीदी के माध्यम से प्रचार-प्रसार एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।
नगर परिषद् एवं नगर पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद और पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को अपने देख-रेख में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।वहीं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपने प्रखण्ड क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए ‘नोडल पदाधिकारी’ बनाया गया है तथा उन्हें उपभोक्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु मोबलाईजेशन कार्य भी सौंपा गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी, अररिया एवं फारबिसगंज तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अररिया एवं फारबिसगंज को निदेश दिया गया है कि उक्त संवाद कार्यक्रम के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। साथ ही विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे।