PATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना दौरे को लेकर दीघा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने बुधवार को शेखपुरा के माली टोला, मोहिनी गली, भक्तिनी गली, राइडिंग रोड समेत कई इलाकों में जन संपर्क अभियान चलाया और लोगों को रोड शो में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने बताया कि चूंकि पटना एयरपोर्ट दीघा क्षेत्र में ही है इसलिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन करने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और आम लोग एयरपोर्ट गेट से शेखपुरा मोड़ तक मेजबान की भूमिका में उपस्थित रहेंगे। उनके हाथों में तिरंगा और प्ले कार्ड रहेंगे। अरण्य भवन, केंद्रीय विद्यालय और शेखपुरा मोड़ के पास प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी।
डॉ. चौरसिया ने बताया कि दीघा विधानसभा क्षेत्र की जनता का उत्साह चरम पर है। रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी 17 मंडलों में बीते तीन दिनों से व्यापक जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। महिला कार्यकर्ताओं की टोली घर-घर जाकर लोगों को न्योता दे रही है। स्लम बस्तियों में भी संपर्क किया जा रहा है। रोड शो की जानकारी देने के लिए चार प्रचार रथ पूरे क्षेत्र में घूम रहे हैं।



