स्वदेश संवाददाता
चरही(हजारीबाग)। सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के सुरक्षाकर्मियों ने गश्ती के दौरान बुधवार को चालक समेत अवैध कोयला लदा दो ट्रक को पकड़ा है। सीसीएल के सुरक्षा विभाग ने ट्रक को चरही पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार को अहले सुबह गश्ती के दौरान सूचना मिली के बड़कागांव के जोराकाट की ओर से 14 माईल ओवरब्रिज के तरफ अवैध कोयला लदा दो ट्रक (बीआर 02 जीए 7903) एवं (बीआर 02 जीए 9013) आ रहा है। जिसे सीसीएल सुरक्षाकर्मियों ने चरही रेलवे साइडिंग के पास रोकने का इशारा किया, लेकिन दोनो ट्रक चालको द्वारा बिना रुके गाडी आगे बढ़ा दिया गया। तत्पश्चात दुरभाष के माध्यम से चरही थाना को संपर्क कर सूचना दिया गया एवं दोनो गाडियो को चरही चौक पर रोका गया। दोनो ट्रक को बारी-बारी से जांच किया तो करीब 25-25 टन कच्चा कोयला दोनों गाड़ियों पर लोड पाया गया। उक्त दोनो चालको से कोयला संबंधित कागजात की मांग की गयी परंतु दोनो चालको द्वारा किसी भी प्रकार का वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि अवैध रूप से जोराकाठ के जंगल से कोयला उत्खनन कर अधीक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से परिवहन किया जा रहा था।सुरक्षा कर्मियों ने कागजातों की जांच करने के बाद दोनो ट्रक व चालक अशोक कुमार एवं अर्जुन कुमार जिला गया, बिहार निवासी को चरही पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।चरही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 53/23, धारा 379/414/34 भ.द.वी. 30(ii), कोल माइंस एक्ट एवं 33 भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।
*फर्जी कागज के सहारे किया जाता है अवैध कोयले का कारोबार*
अवैध कोयले का कारोबार फर्जी तरीके से तैयार कागजातों के सहारे किया जाता है। ऐसे कागजात चरही थाना क्षेत्र में भी तैयार किया जाता है। विश्वशनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक जनप्रतिनिधि द्वारा इस काम को अंजाम दिया जाता है। उक्त पकड़े गए ट्रकों में भी इसी प्रकार के फर्जी दस्तावेजों के होने की बाते सामने आ रही है। जानकारी यह भी प्राप्त हुई है कि यह जनप्रतिनिधि अवैध कोयला लदे ट्रकों को झारखंड के चोरदहा बोर्डर को टपाकर बिहार में अपने रिश्तेदारों के फैक्ट्रियों में पहुंचाने का कार्य करता है।