नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर शिवम दूबे वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में लगाए अपने पहले अर्धशतक से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए मैच जीतना ज्यादा जरूरी है।
उल्लेखनीय है कि शिवम दूबे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को खेले गए तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के दूसरे मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया। शिवम ने 30 गेंदों की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए। हालांकि यह मैच भारत आठ विकेट से हार गया और वेस्टइंडीज ने श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।
मैच के बाद हरफनमौला खिलाड़ी दुबे ने अपने पहले अर्धशतक को लेकर कहा कि “यह मेरे लिए वास्तव में खास है क्योंकि यह भारतीय टीम के लिए मेरा पहला पचासा है लेकिन खुश नहीं हूं क्योंकि मैच जीतना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिलने को लेकर दुबे ने कहा कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिलना मेरे लिये बड़ी बात है। मुझ पर निश्चित तौर पर दबाव था। उन्होंने कहा, ”इसके बाद रोहित भाई ने मेरी मदद की और कहा कि संयम के साथ अपनी ताकत पर खेलो। मुझे एक सीनियर खिलाड़ी से उसी तरह की प्रेरणा की जरूरत थी। उसके बाद मैने छक्का लगाया और फिर सहज होकर खेला।”
भारतीय टीम की फील्डिंग पर बात करते हुए दुबे ने कहा कि मैच में हमने कुछ कैच छोड़े लेकिन यह खेल का हिस्सा है। टीम गलतियों से सबक लेकर वापसी करेगी। हम सर्वश्रेष्ठ टीम हैं।