Faridabad: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर (Krishna Pal Gurjar) ने है कहा कि देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi)के नेतृत्व में मजबूत हाथों में होने से भारत (India) की सीमाएं, खजाना और नागरिक सुरक्षित हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को नई दिशा मिली है। वे शनिवार को बड़कल स्थित सल्तनत गार्डन में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मलेन में मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे।
मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले का देश, प्रदेश और जिला आपने देखा है तथा जो 9 सालों में देश-प्रदेश व जिले में विकास हुआ है। वह सब भी आपके सामने है। उन्होंने कहा कि पहले हम रोज पढ़ते थे कि भारत सरकार का कोई न कोई मंत्री कभी 2जी, 3जी, 4जी, कोयला घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला में जेल जाता था। पूरी दुनिया में भारत की क्या छवि थी यह हर कोई जानता है। आज इन 9 सालों में एक चाय बेचने वाले गरीब ने वो काम कर दिखाया है जो काम चांदी की थाली में, कटोरी में खाने वाला नहीं कर सका। जरूरी नहीं प्रधानमंत्री कोई खानदानी नेता हो या बड़े घर में से बनने वाला ही देश की प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाएं। एक चाय बेचने वाला भी पूरी दुनिया में भारत के गौरव को बढ़ा सकता है। यह प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिखाया है, जिसे सारा देश और दुनिया देख रही है।
उन्होंने कहा कि मोदी के लिए देश पहले है और विपक्षी दलों के लिए परिवार पहले। मोदी जी कहते हैं कि अगर सिर्फ राजनीतिक परिवारों के बच्चे ही आगे बढ़ेंगे, तो देश आगे कहीं नहीं बढ़ेगा। देश आगे तभी बढ़ेगा जब 140 करोड़ देशवासियों के बच्चे आगे बढ़ेंगे। अगर मोदी जी प्रधानमंत्री न होते तो न धारा 370 हटती, न अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होता और न कि किसी तीर्थ स्थल का जीर्णोद्धार होता। 2014 से पहले देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे और अब इन 9 सालों में 74 तथा नए एयरपोर्ट बनाए गए हैं।
वहीं, विधायक सीमा त्रिखा ने बडखल के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि भाखड़ी गांव में गुड़गांव रोड पर हनुमान जी की मूर्ति के सामने की जमीन पर आने वाले समय में जेसी बोस यूनिवर्सिटी बनने का काम शुरू कर दिया जाएगा। झील का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा होने वाला है।