News Mutual Fund: UTI म्यूचुअल फंड इक्विटी सेगमेंट में नया सेक्टोरल फंड (NFO) लेकर आया है। इसका एनएफओ UTI Innovation Fund का सब्सक्रिप्शन 25 सितंबर से खुल चुका है।
इस स्कीम के लिए निवेशक 9 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। यह एक ओपन एंडेड स्कीम्स (Open ended scheme) है। बताया गया है कि इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्प्शन भी करा सकते हैं। जानकारों के मुताबिक लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन में यह काफी मददगार हो सकती है।
ये भी पढ़ें : –भारत और भारतीयता के लिए समर्पित रहा महंत अवेद्यनाथ का जीवन : योगी
UTI म्यूचुअल फंड के मुताबिक, UTI Innovation Fund में मिनिमम 1,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं। UTI इनोवेशन फंड का बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है। इस स्कीम में 12 महीने से पहले रिडम्प्शन पर एक फीसदी एग्जिट लोड देना होगा।
ऐसे मिल सकता है लाभ
फंड हाउस के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो मीडियम टू लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रिसिएशन चाहते हैं, उनके लिए अच्छा ऑप्शन है। इसके अलावा इस स्कीम में निवेशकों को इनोवेशन थीम पर इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड इन्स्ट्रूमेंर्स में निवेश का मौका मिलेगा। 18 अक्टूबर 2023 को यह स्कीम पुन: ओपन होगी।