Ladakh: लद्दाख में एक फिर मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें : –गाजा को लेकर इजरायल का बड़ा दावा, हमास को लेकर कही ये बात
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 1 बज कर 08 मिनट पर लद्दाख में रिक्टर पैमाने पर 4.4 की तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 37.28 अक्षांश और 75.21 देशांतर पर 20 किमी की गहराई पर स्थित था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) (एनसीएस) की रिपोर्ट के अनुसार भूकंपीय गतिविधि लद्दाख में कारगिल से 314 किमी उत्तर-उत्तर पश्चिम में हुई। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों तथा अन्य इमारतों से बाहर निकल आए और काफी देर तक खुले में ही रहे। इस भूकंप से किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।