पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। नौकरी के बदले जमीन(Land For Job) घोटाला के मामले में 29 जनवरी को लालू यादव(LaluYadav) से ईडी(ED) ने पूछताछ किया। बता दें कि, रविवार को आरजेडी(RJD) सत्ता से अलग हुई और आज उनकी पेशी हो गयी। पटना(Patna) में ED दफ्तर के बाहर आरजेडी(RJD) के कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ जुट गयी थी।
ED दफ्तर के बाहर पहुंचे केंद्र सरकार(central govt.) की नीति रही है कि, बदनाम करो और राजनीतिक हित साधो। जो भी विपक्ष के नेता बीजेपी(BJP) के खिलाफ मुखर हैं, उनको टारगेट(target) किया जा रहा है। लालू यादव बुजुर्ग हैं। उनका किडनी ट्रांसप्लांट(kidney transplant) किया गया है। इसके बावजूद एजेंसियों(agency) के माध्यम से तंग और तबाह करने की नीति अपनाई गई है। बता दें कि, RJD के विधायक और पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी(Israil Mansuri) ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
क्या तेजस्वी यादव से भी होगी पूछताछ?
बता दें कि, तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) को 22 December और 5 January को समन जारी किया गया था, लेकिन वो पेश नहीं हुए थे। अब 30 जनवरी को तेजस्वी को पूछताछ के लिए जाना पड़ेगा।