नई दिल्ली: केंद्र सरकार(Central Government) ने लोकसभा चुनाव के बीच संभावित खतरों को देखते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त(Chief Election Commissioner) राजीव कुमार को सशस्त्र कमांडो की जेड श्रेणी(Z कैटेगरी) की VIP सुरक्षा दी है।
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को करीब 40-45 कर्मियों/जवानों की एक टुकड़ी उपलब्ध कराने का जिम्मा दिया है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की गयी इस खतरा संबंधी धारणा रिपोर्ट में मुख्य चुनाव आयुक्त के लिए कड़ी सुरक्षा की मांग की गयी है। बता दे कि आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होगा। सशस्त्र कमांडो देश में यात्रा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ रहेंगे। कुमार 1984 बैच के सेवानिवृत आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 15 मई, 2022 को 25 वें मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला था। उन्हें एक सितंबर, 2020 को निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था।