पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि मुंगेर जिले में 26 करोड़ 61 लाख रुपये की लागत से एक महत्वपूर्ण पुल निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि जमालपुर जीएन बांध से झौआ बहियार हरिणमार्ग-अथहसिया-गोगरी बांध रोड में चैनेज 12+890 पर 8×21.00 मीटर आकार का उच्चस्तरीय RCC पुल बनाया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 2661.00 लाख (26 करोड़ 61 लाख) रुपये की लागत आएगी।
सम्राट चौधरी ने रविवार काे बयान जारी कर कहा- पुल निर्माण से आवागमन सुगम और सुरक्षित बनेगा। वर्तमान में इस मार्ग पर बरसात के दिनों भारी जलजमाव की स्थिति में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
नए पुल के निर्माण से यह समस्या स्थायी रूप से हल होगी और आसपास के गांवों तथा बाजारों में संपर्क स्थापित होगा।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि यह कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना द्वारा कराया जाएगा। योजना की निविदा, तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद प्रारंभ होगी। साथ ही, अगर संबंधित मार्ग ओपीआरएमसी के तहत है तो पहले उसे विलोपित किया जाएगा। यदि यह किसी अन्य विभाग के अधीन है तो विधिवत हस्तांतरण और डीएलपी समाप्त होने के बाद ही कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
इस योजना के तहत वर्ष 2025-26 में 1597.00 लाख तथा 2026-27 में 1064.00 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। योजना की प्रगति की प्रतिमाह समीक्षा मुख्य अभियंता (अनुश्रवण), पथ निर्माण विभाग, पटना एवं प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना द्वारा की
उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ग्रामीण और शहरी सड़कों और पुलों के निर्माण को नई गति प्रदान कर रही है।
उन्हाेंने कहा2005 की स्थिति की तुलना में आज बिहार में एक मजबूत और विस्तृत सड़क-पुल नेटवर्क तैयार हुआ है। मुंगेर में प्रस्तावित उच्चस्तरीय RCC पुल के निर्माण से लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा, व्यापारिक लाभ और आपात स्थिति में बिना किसी रुकावट के परिवहन की सुविधा मिलेगी।