Bokaro | जिले के बेरमो अनुमंडल में बुधवार (22 जनवरी 2025) को पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जिसमें एक महिला नक्सली भी शामिल है। मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
यह भी पढ़े : IAS पूजा सिंघल का निलंबन खत्म, इस विभाग में योगदान देने का निर्देश
यह मुठभेड़ बेरमो अनुमंडल के ऊपरघाट के बंशी और जरवा के जंगल में हुई। पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई।
मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली की पहचान हार्डकोर नक्सली रणविजय महतो की पत्नी के रूप में हुई है, जिसे मंगलवार को चंद्रपुरा से गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है।
यह मुठभेड़ बेरमो अनुमंडल के ऊपरघाट के बंशी और जरवा के जंगल में हुई। पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई।
मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली की पहचान हार्डकोर नक्सली रणविजय महतो की पत्नी के रूप में हुई है, जिसे मंगलवार को चंद्रपुरा से गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है।