लखनऊ : यूपी के शाहाबाद कस्बे में महिलाओं के बीच मारपीट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (viral) हो रहा है जिसमें विवाद के बाद तीन महिलाएं आपस में मारपीट करने लगती हैं। इसके बाद एक व्यक्ति और महिला आकर मारपीट में बीच-बचाव करती हैं। मामसा हरदोई का बताया जा रहा है।
दरअसल, आम तौर पर शादी से पहले और रिश्ता तय होने पर ससुराल पक्ष द्वारा होने वाली बहुओं को काफी मान-सम्मान दिया जाता है, लेकिन यूपी में एक ऐसी घटना हुई जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। यहां शादी से पहले बहू की उसके ससुराल के लोगों ने जमकर खबर की और खूब पिटाई की। बहू की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। होने वाली बहू और उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट का मामला शाहाबाद कोतवाली से थोड़ी दूर सीओ आॅफिस के बगल का है।
दरअसल, हरदोई के सांडी कस्बे से लोग शाहाबाद कस्बे में बारात तय करने आये थे, इसी बीच दहेज तय करने की बात होने लगी फिर बात न बनने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। फिर क्या था, इसके बाद तीन महिलाएं आपस में झगड़ते हुए मारपीट करने लगीं। इस दौरान महिलाओं ने होने वाली बहू को भी नहीं बख्शा, जिसके बाद दो महिलाओं ने होने वाली बहू की पिटाई कर दी। फिलहाल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस जांच में जुटी है।