New Delhi: उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) नवनीत सहगल (Former Administrative Officer (IAS) Navneet Sehgal) को प्रसार भारती (Prasar Bharati) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी। सहगल का यह कार्यकाल 3 वर्षों का होगा। 1988 बैच के आईएएस अधिकारी रहे नवनीत सहगल, उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार में मुख्यमंत्री मायावती के सचिव रहे। इसके साथ वे राज्य की सपा और भाजपा सरकार में भी अहम भूमिका में रहे। शनिवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री द्वारा 15 मार्च के जारी आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रपति, चयन समिति की सिफारिश पर नवनीत कुमार सहगल को प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। पिछले चार साल से यह पद खाली पड़ा था।