Kaithal। शनिवार को मतदान के बाद देर रात ईवीएम लेकर लौट रही बस को अज्ञात कैंटर चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में सीआरपीएफ की महिला कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे बाजू पर गंभीर चोटें आई हैं। कैथल के प्राइवेट अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे चंडीगढ़ के पीजीआई में रेफर किया गया है। पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एचपीए मधुबन में तैनात ला इंस्ट्रक्टर सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान उसकी ड्यूटी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चीका में लगी हुई थी। वह बूथ नंबर 48 से 52 पर बतौर डयुटी ईन्चार्ज नियुक्त था। चुनाव समाप्त होने के बाद रात 8:00 बजे चुनाव ड्यूटी दे रहे स्टाफ व टीम को लेकर लौट रहा था। चुनाव करवाने वाली टीम में सीआरपीएफ की सीटीजीडी पिंकी सैनी व सुमन मौजूद थी। यह सभी ईवीएम मशीनों को जमा करवाने के लिए चालक चनप्रीत सिंह की बस में सवार होकर चीका से कैथल आ रहे थे। वह अपनी प्राइवेट गाड़ी में बस के पीछे चल रहे थे।
जब रात को हुए 8:30 बजे सीवन पहुंचे तो कैथल से सिवान आ रहे अज्ञात कैंटर चालक ने लापरवाही से बस को टक्कर मार दी। जिसमें सीआरपीएफ की सीटीजीडी पिंकी सैनी के दाएं हाथ में काफी चोटें आई। जिसे लेकर वह कैथल के सिग्नस अस्पताल में पहुंचे। चोटें ज्यादा गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने पिंकी को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस ने रविवार को अज्ञात कैंट चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।