स्वदेश संवाददाता
चरही (हजारीबाग)। चरही घाटी के यूपी मोड़ के पास बुधवार शाम करीब 4 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक विपरीत दिशा से आ रही कंटेनर पलटते हुए प्राइवेट बस से टकरा गए। मृतकों में दोनो वाहनों के ड्राइवर और एक बस यात्री वृद्ध महिला शामिल हैं।मृतक बस ड्राइवर की पहचान बिनोद दास जो चाईबासा के रहने वाले थे। वही मृतक बस यात्री अमीना खातून (90 वर्ष) खूंटी की निवासी थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना चरही घाटी के यूपी मोड़ पर उस समय हुई जब तेज रफ्तार में आ रहा कंटेनर अचानक अपना नियंत्रण खो बैठा और पलटते हुए सामने से आ रही बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह चकनाचूर हो गए।
मौके पर चीख-पुकार मच गई:
टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग बस में फंस गए जिन्हें बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई थी।
*राहत व बचाव कार्य:*
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। खबर की सूचना मिलते ही बहेरा पंचायत मुखिया देवकी महतो भी घटना स्थल में पहुंच कर राहत कार्य मे लग गए। वही इस दुर्घटना से यातायात प्रभावित रही। दोनों ओर से आ रही गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी। देर रात बस और कंटेनर दोनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया तब यातायात को सामान्य किया जा सके।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now